सोमवार, 15 मार्च 2021

पोदार काॅलेज में ‘‘कैरियर ‘‘ विषय पर सेमीनार का आयोजन।



नवलगढ़ -
पोदार काॅलेज के पोदार इंस्टीटयूट ऑफ़  मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में ‘‘कैरियर काउण्सलिंग‘‘ विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर पोदार काॅलेज के पूर्व छात्र हितेश शर्मा, साॅफ्टवेयर इंजीनियर, टाटा कंस्लटंेन्सी सर्विसेज अहमदाबाद द्वारा विद्यार्थियों को अपने कैरियर को विकसित करने के लिए योजनाएं बनाने एवं कर्मचारियों की जरूरतों और संगठन द्वारा प्रदान किये गये अवसरों के बीच अंतराल को उजागर किया । उन्होंने  बताया कि विद्यार्थी स्वंय अपनी क्षमताओं की पहचान और संगठनात्मक अवसरों की खोज करें। इस व्याख्यानमें बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश  महला सहित अन्य व्याख्याता मौजूद रहें।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसी सेमीनार विद्यार्थियों को अपने कैरियर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।


Share This