रविवार, 11 अप्रैल 2021

महात्मा फुले की 194 वी जयंती मनाई। सैनी समाज संस्था नवलगढ ने की फूले दम्पति को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग।


नवलगढ़
-कस्बे के सैनी समाज संस्था द्वारा सैनी समाज संस्था में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 194वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान सैनी छात्रावास ने लगी महात्मा फुले की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर कर उपस्थित लोगों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.नवल सैनी तथा सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डॉ नवल किशोर सैनी ने कहा कि हमे महापुरूषो के  विचारों को अपने जीवन मे ग्रहण करना चाहिए और हमे उनके बताये हुये सिद्धान्तों पर चलना चाहिए। वही कार्यक्रम के दौरान सैनी समाज संस्था के महामंत्री डॉ विनोद सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक युग पुरुष थे इनके विचार आज भी प्रासंगिक है ।हमे इनके विचारो को आत्मसात करना चाहिए । इस दौरान सैनी समाज संस्था के महामंत्री डॉ विनोद सैनी, सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष भोजाराम सैनी, कजोड़मल सैनी, हरिराम सैनी, मूलचन्द सैनी, शिक्षाविद कैलाशचंद सैनी, पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, मानवाधिकार कमेटी के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, मुरली मनोहर चोबदार, मानवाधिकार कमेटी के प्रदेश सचिव ओ पी राजोरिया, सुभाष चोबदार, बाबूलाल सैनी, राकेश जादम, संजय सैनी, सुल्तान सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


Share This