
स्वप्निल सक्सेना
चिराना:-कस्बे के गढ़ बालाजी धाम पर हनुमान जयंती कार्यक्रम हुआ। गढ़ बालाजी धाम पर हर वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के चलते प्रतीकात्मक कार्यक्रम का ही आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़ बालाजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। बजरंग गढ़ सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं को घरों में रहकर सुंदरकांड पाठ करने की अपील की गई। साथ ही कोरोना महामारी से राहत के लिए पूजा की गई।