खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दंत चिकित्सक डॉ. अर्चना व्यास ने दांता सीएचसी में भेंट किए पीपीई किट व एन 95 मास्क
दांतारामगढ़ (सीकर)। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना डॉक्टर दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना मरीजों के इलाज और संक्रमण को रोकने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी के अलावा सेवा कार्य भी बखूबी निभा रहे हैं। इसी के तहत दांता सीएचसी में कार्यरत दंत चिकित्सक डाॅ. अर्चना व्यास ने सीएचसी दांता में 50 पीपीई किट नर्सिंग स्टाफ व लेब टेक्नीशियन स्टाफ के लिए सीएचसी प्रभारी डाॅ. आर. के. जांगिड़ को भेंट किए और शुक्रवार को डाॅ. अर्चना व्यास द्वारा दांता सीएचसी के समस्त डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी एवं अन्य कर्मचारियों के लिए एन 95 मास्क वितरित किए गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. आर. के. जांगिड़ एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर. एस. जांगिड़ ने अस्पताल में पीपीई किट एवं एन 95 मास्क भेंट करने पर डॉ. अर्चना व्यास का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की ओर से जितेंद्र कुमार ने डॉ. अर्चना व्यास को धन्यवाद दिया। डॉ. अर्चना व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी में मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को कोरोना सुरक्षा किट की अत्यधिक आवश्यकता होती है, इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दांता सीएचसी में पीपीई किट व मास्क वितरित किए गए हैं।
