खबर - कुलदीप सांखला
मुकंदगढ़ -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित, आधुनिक संचार क्रांति के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 21 मई 2021 को 30 वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर इंद्रा रसोई मुकंदगढ़ में राजीव गांधी की जयंती मनाई गई जिसमें नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने राजीव गाँधी जी की प्रतिभा पर माला पुष्प चडा कर श्रद्धांजलि अर्पित की देश मे आई इस कोविड-19 कोरोना आपदा व लोकडाॅउन में राज्य सरकार द्वारा के दिशा निर्देशों की पालना के तहत स्वर्गीय राजीव गांधी जी को 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवम इस अवसर पर जररूत मंदो को मास्क सेनेटाइजर व भोजन के पैकेट वितरण किये। ओर जरूरत मंदो को भामाशाह के सहयोग से निःशुल्क भोजन व्यवस्था इंद्रा रसोई मुकंदगढ़ पर कराई जाएगी।। जिसमें नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा मुकंगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी ,पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, ग्रामीण अवसरचना विकास संस्थान की अध्यक्ष व पंचायत सिमिति सदस्य सुभीता सीगड़ एवम् कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।