सोमवार, 24 मई 2021

टीकाकरण व्यवस्था में सुधार को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र


नवलगढ़
-पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ (वार्ड संख्या 18 ग्राम पंचायत बड़वासी राजस्व ग्राम मिलों का बास फुलेराव नगर) ने  जिला कलेक्टर झुंझुनू को ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण व्यवस्था में सुधार हेतु पत्र लिखा है इसमें लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के  कारण अव्यवस्था फैल रही है दूसरे गांव व् नजदीकी शहरों के लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर ग्राम पंचायत में टीकाकरण करवा रहे हैं इसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है और जो ठीके गांव के लोगों के लिए भेजे जा रहे हैं उनका लाभ दूसरे लोग उठा रहे हैं क्योंकि गांव के लोगों के पास मोबाइल फोन , इंटरनेट स्पीड की समस्या व् रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की कमी होने की वजह से गांव के लोग टीकाकरण व्यवस्था का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं अतः आपसे निवेदन है कि मेरे वार्ड संख्या 18 में पहले जैसे  45 से ऊपर उम्र वाले लोग के ग्राम पाँसाहायत स्तर पर ठीके  लगे थे  ठीक उसी प्रकार अभी टीकाकरण ग्राम पंचायत स्तर पर करवाने की कृपा करें जिससे अव्यवस्था न फैले और हम इस महामारी का व्यवस्थित ढंग से मुकाबला कर सके। . में  आशा करती हूं कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालेंगे और टीकाकरण व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने का कष्ट करेंगे


Share This