नवलगढ़ -विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के आह्वान पर पंचायत समिति नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा के द्वारा शुरू किए गए पंचायतों में सोडियम हाइपो क्लोराइड के छिड़काव के अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज ग्राम पंचायत बड़वासी,जयसिंहपुरा, फूलराव नगर व मीलों का बास में पंचायत समिति सदस्यती सुभिता सीगड़ के नेतृत्व में छिड़काव किया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच ऐड. विजेंद्र दूत, ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद जी, हमीद कुरेशी,सत्यनारायण सैनी,करणीराम सैनी,शीशपाल कुलहरि,ओमप्रकाश मीणा, कैरू उप सरपंच सतवीर मील, सुशील शर्मा,मनीष मिश्रा,नवीन शर्मा,अंकित शर्मा,अनील दूत,जावेद अली,आशीष सीगड़ आदि मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh