खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर)। कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य को निभाने वाले चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियों का बुधवार को टीम समाजसेवी सोहन परसवाल, राजस्थान वर्किंग मिडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर के तत्वावधान में सम्मान किया जाएगा। समाजसेवी सोहनलाल परसवाल ने बताया कि कोरोना संकट में कोरोना योद्धाओं की भूमिका में दांतारामगढ क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी आदि का कोरोना केयर किट व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। कोरोना योद्धा सम्मान की इस कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्यकर्मी, खाचरियावास पुलिस चौकी, पुलिस थाना दांतारामगढ के साथ-साथ क्षेत्र के मीडियाकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt