खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर)। राज्य सरकार ने घाटवा को बड़ी राहत देते हुये उन्हें घर-घर जल कनेक्शन देने का निर्णय किया हैं। ग्राम घाटवा में पानी के कनेक्शन से वंचित सभी पात्रों लोगों को नल कनेक्शन से जोड़ा जायेगा। इससे घाटवा गांव को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी पानी संबंधी समस्या का स्थायी समाधान होगा।
जलदाय विभाग कुचामन सिटी से सहायक अभियंता बच्चू सिंह ने मंगलवार को घाटवा पंचायत स्थित ग्राम पंचायत स्तरीय ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति संगठन के कार्यालय में मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम घाटवा में जल स्रोतों के माध्यम से नई पाइपलाइन डालकर वहां तक नल के कनेक्शन देने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए समयबद्ध रूप से इस कार्य को पूरा करेंगे। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सड़क रखरखाव सम्बंधी कार्यों, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी तथा घाटवा गांव में जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि राज्य में जल जीवन मिशन में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों में से आज तक का गठन पूरा कर लिया गया हैं। सरपंच पूरण मल कुमावत ने कहा कि इसके अलावा घाटवा गांव की सभी ढ़ाणियों को भी अगले सत्र के अंत तक जोड़ने के आदेश जारी करवाया जाएगा। बैठक में कनिष्ठ अभियंता रमजान खान, ग्राम विकास अधिकारी महेशकुमार, घाटवा सरपंच पूरणमल कुमावत, उपप्रधान मोहनलाल कुमावत, उपसरपंच सुरेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य पेमाराम ऐचरा, कोविड वेलफेयर टीम के सदस्य सुरेश कटारिया, हेमन्त घाटवा व दीपक सैन आदि मौजूद रहे।