रविवार, 13 जून 2021

यदि व्यक्ति किसी कार्य को करने की ठान लें तो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं - शास्त्री


रियां बड़ी ग्रामीण (दिलीप कुमार ओझा)
 -रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम जड़ाऊ कला में युवाओं का अद्भुत जोश व सेवा भाव देखने को मिला। कहते हैं एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं ऐसा ही वाकया देखने को मिला जड़ाऊ कला के नीलकंठ महादेव मंदिर में। दरअसल यह हुआ की जड़ाऊ कला के महादेव मंदिर परिसर में पिछले कई वर्षों से लोग धार्मिक स्थल होते हुए भी उसके चारों ओर गंदगी फैला रहे थे। इस पर गांव के कुछ युवाओं ने ग्राम के पंडित भानु प्रकाश शास्त्री की प्रेरणा से महादेव कावड़ मित्र मंडल का निर्माण कर शंकर भगवान के मंदिर का  जीर्णोद्धार करवा कर उसकी दशा सुधारी। आने वाले श्रावण मास में मंदिर के जीर्णोद्धार को 1 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। जब महादेव कावड़ मित्र मंडल के सदस्यों ने देखा कि अभी 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ और मंदिर के पीछे फिर से कचरा जमा होना शुरू हो गया तो उन्होंने उसकी जिम्मेदारी उठाते हुए इस जगह को साफ कर दिया। मनीष गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया की जड़ाऊ कलां में महादेव कावड़ मित्र मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की गई। जिसमें महादेव भगतों ने तन मन से सेवा दी और अब मंदिर की जगह साफ हो गई। ज्योतिषाचार्य भानुप्रकाश शास्त्री ने सब को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थल जहाँ भी सफाई नही है वहां सब को एक दिन का कुछ समय मंदिर के लिए निकालना चाहिए। अब शीघ्र ही मंदिर के पीछे गार्डन लगाने का कार्य शुरू होगा। जिसमें पुष्कर से विदेशी घास लाकर लगाई जाएगी। इस दौरान मनीष गोस्वामी, महेन्द्र तेतरवाल दिनेश गोस्वामी , कैलाश शर्मा , दिनेश टेलर, अशोक, नरेन्द्र, मनीष सेन आदि महादेव कावड़ मित्र मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share This