रविवार, 6 जून 2021

जैविक खेती मे सिरमौर मोरारका फाउण्डेशन के परिसर मे वृक्षारोपण कर धरती की सेहत के लिये अपनी प्रतिबद्धता का दिया परिचय


नवलगढ़,
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जैविक खेती मे सिरमौर मोरारका फाउण्डेशन के परिसर मे वृक्षारोपण कर धरती की सेहत के लिये अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया गया। गत् 28 वर्षो से फाउण्डेशन कृषि क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। फलदार वृक्षो से किसानो की आय को बढ़ाने के लिये क्षेत्र मे फाउण्डेशन लगातार काम कर रहा है। फाउण्डेशन के जनरल मैनेजर ओम प्रकाश ढ़ाका और मैनेजर विजयदीप सिंह ने इस अवसर पर सभी से जैविक उत्पाद खाने और फलदार वृक्ष लगाकर उनका पालन-पोषण करने का आह्वान किया।


 



Share This