शुक्रवार, 11 जून 2021

जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या के निलंबन पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


नवलगढ़ -
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर वह तीन पार्षदों का राजस्थान सरकार द्वारा अवैधानिक रूप से हटाए जाने पर  राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को सौंपा ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की नगरपालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत अक्टूबर 2020 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर महानगर के पार्षद गणों का चुनाव हुआ था जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की महापौर व बोर्ड बनने से कांग्रेस सरकार परेशान थी तभी से लगातार उस बोर्ड में व्यवधान डालने का कार्य कर रही थी समितिया बनने का मामला हो अथवा अन्य कोई विषय सरकार ने उसे अस्थिर करने का प्रयास किया । वर्तमान समय में बीबीजी कंपनी द्वारा सफाई कार्य ठीक से संपादित नहीं किया जा रहा था और उन्होंने हड़ताल कर दी थी जिससे पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई महामारी फैलने का अंदेशा हो गया इस शिकायत को देखते हुए महापौर सौम्या गुर्जर ने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बैठक बुलाई और सरकार ने इस बैठक में अधिकारी से दुर्व्यवहार की बात स्वत निर्माण करके बिना किसी प्रकार की जांच किए बिना मात्र 1 दिन में बिना किसी जानकारी के महापौर व तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से अपील की राज्य सरकार द्वारा दुर्भावना व कानून का दुरुपयोग स्पष्ट रूप से नजर आता है इसलिए अविलंब रूप से प्रकरण की जांच करवा कर पारित आदेश को निरस्त किया जाए और महापौर सौम्या गुर्जर व तीनों पार्षदों का निलंबन बहाल किया जाए साथ ही दोषी अधिकारियों व राज्य सरकार के विरुद्ध कानून के तहत कार्रवाई की जाए मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा अवैधानिक वह लोकतांत्रिक तरीके से जिस प्रकार से राज्य सरकार ने इस कार्य को किया है वह लोकतंत्र की हत्या के जैसा है और हम सभी कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं पेट्रोल डीजल के सवाल पर जिला महामंत्री ने कहा आज इंटरनेट का युग है और उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप नेट के माध्यम से देखें किस प्रकार राज्य सरकार वेट वसूली के नाम पर सबसे अधिक रेट वसूल कर जनता को लूटने का कार्य कर रही है चाहे वह पेट्रोल डीजल हो चाहे बिजली हो सभी प्रकार से सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है इनकी आपसी लड़ाई खत्म नहीं हो रही है और आम जनता त्रस्त है । जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने कहा राजस्थान सरकार एक अधिकारी और कंपनी को बचाने के लिए कितने कितना बड़ा गलत कार्य राजस्थान में कर रही है जिसकी सभी कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं और विरोध जताते हैं साथ ही मांग करते है निलबंन वापस लिया जाए । पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी ने कहा यदि अभी भी गहलोत सरकार होश में नहीं आती है और अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में उसको बड़ा पछतावा होगा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार नहीं है । किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद सैनी ने कहा आज आम जनता त्रस्त है और सरकार के विरुद्ध यदि कोई जनप्रतिनिधि अपनी बात उठाता है तो सरकार मात्र उन्हें कुचलने का काम कर रही है जिसका हम सभी विरोध करते हैं मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने लगातार तीन दिन से पूरे राजस्थान में प्रदर्शन किया जा रहा है और अब भी सरकार नहीं सचेत होती है तो यह एक जन आंदोलन बनेगा जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा । ज्ञापन देने वालों में पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, पार्षद जयंती बील, मंडल महामंत्री विजय सोती, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, मंडल उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद सोनी, बूथ संयोजक धर्मेंद्र गढ़वाल मौजूद रहे ।


Share This