बुधवार, 9 जून 2021

डी.पी.एस में ऑनलाइन लाईव क्लासेज 10 जून 2021 से


डूण्डलोद।
एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद व झुन्झुनू में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक सभी कक्षाओं कि ऑनलाईन लाइव क्लासेज कल दिनांक 10 जून 2021 से शुरू होंगी। सचिव बी. एल. रणवा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को लोगिन आई. डी, पासवर्ड तथा टॉइम-टेबल भिजवा दिये गये हैं यदि किसी विद्यार्थी को दिक्कत हो तो वे सम्बन्धित विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।


Share This