शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

पोदार कॉलेज में प्रवेश हेतु विद्यार्थी परामर्श केन्द्र खुला़।

नवलगढ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार कॉलेज में प्रवेश  कार्य शुरू हो गया है । पोदार कॉलेज प्रबन्धन ने पोदार कॉलेज में विद्यार्थियों के प्रवेश  कार्य में सहायतार्थ कमरा नं. 06 में विद्यार्थी परामर्श  केन्द्र खोला है जिसमें प्रवेश  चाहने वाले विद्यार्थियों को विषय चुनने, कॉलेज प्रबन्धन एवं हॉस्टल से सम्बन्धित समस्त प्रकार की जानकारी मिलेगी। विद्यार्थी परामर्श केन्द्र सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहेगा। 

पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवेश  प्रक्रिया ऑनलाईन भी उपलब्ध है प्रवेश  चाहने वाले विद्यार्थी कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परामर्श  केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। 





Share This