रविवार, 8 अगस्त 2021

राणासर में 5.25करोड़ की लागत से बनेगी सीएचसी, विधायक डॉ. राजकुमार ने किया शिलान्यास



राणासर में 10लाख रुपए से होगा खेल मैदान का नवीनीकरण

तोगड़ा सीमा से कार्यक्रम स्थल तक विधायक डॉ. शर्मा को ऊंट पर बैठाकर लाए समर्थक

राणासर:- विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि राणासर में खेल मैदान के नवीनीकरण के लिए विधायक कोष से 10लाख रुपए दिए जाएंगे। राणासर में 5.25करोड़ की‌ लागत से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनकर तैयार होगा। इससे आसपास के 2दर्जन गांव-ढाणियों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। बिना भेदभाव के हर तरफ विकास कार्य लगातार जारी हैं। विधायक डॉ. शर्मा रविवार‌ को राणासर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। नवलगढ़ में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा व शिक्षा आदि क्षेत्रों के विकास का काम तेजी से हो रहा है। अगले बजट में नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल को क्रमोन्नत करवा कर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा ने की। राणासर के ग्रामीणों ने सरपंच सुनीता झाझड़िया के नेतृत्व में विधायक डॉ. राजकुमार को 51किलो की फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, जिपस धनपत सूनियां, पंसस सुभीता सीगड़, कमल किशोर, बाबूलाल शर्मा, युकां विस अध्यक्ष पार्षद लोकेश जांगिड़ थे। विधायक डॉ. शर्मा समेत सभी अतिथियों ने भूमि पूजन किया तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। विधायक डॉ. शर्मा ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य ही होना चाहिए। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा को पोर्ट्रेट स्कैच, तलवार, नारियल, पौधा, असमी दुपट्टा व अन्य उपहार भेंटकर अभिनंदन किया। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि विकास कार्यों में आमजन की भागीदारी आवश्यक है।

  सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। विधायक डाॅ. शर्मा ने सीएचसी भवन के लिए जमीन दान करने वाले भामाशाह परिवार के सदस्यों सजना देवी, रामावतार मीणा, कृष्णा देवी, राहुल मीणा, रेखा देवी, प्रदीप मीणा व रवीना आदि को साधुवाद देते हुए सम्मानित किया। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने चिकित्सा विभाग की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले समर्थकों ने तोगड़ा सीमा से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को ऊंट पर बैठाकर डीजे के साथ आतिशबाजी करते हुए गांव के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली। कार्यक्रम में सरपंच करणीराम परसरामपुरा, निशा संजीव तोगड़ा, सुमन एचरा जेजूसर, सुमेरसिंह कारी, विजेंद्र दूत, पूर्व सरपंच सुरेश देवी, राहुल कुमार सोटवारा, महेश बिसु ढिगाल, पूर्व डीएसओ सुभाष ख्यालिया, ओमप्रकाश कैरु, कर्नल बीआर चौधरी आदि मंचस्थ थे। डॉ. राकेश कुमार ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया। पीटीआई सुबोध कुमार ने रंगारंग रागिनी पेश की। कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. शर्मा ने जनसुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने।


Share This