बड़वासी-ग्राम पंचायत बड़वासी में पूर्व सरपंच एड. विजेंद दूत व पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़ के नेतृत्व में पीपल का पेड़ लगा कर घर घर औषधीय पौधों के वितरण का कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर 51 परिवारों को औषधीय पौधों के किट वितरित किए गए और गांव के खेल मैदान में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद, कृषि अधिकारी ओमप्रकाश भड़िया, जीवनराम कुमावत,गणपत राम,मनीराम,गिरधारी लाल,रामकुमार बोयल,विधाधर दूत, राजवीर दूत,सुरेंद्र दूत, गोपाल कुलहरि,कैलाश सेवदा,सुखवीर सेवदा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social