गुरुवार, 5 अगस्त 2021

सुभिता सीगड़ को प्रदान किया जिला स्तरीय वन प्रसारक पुरस्कार


नवलगढ़.
वन विकास, वन सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में प्रचार प्रसार का उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीण अवसंरचना विकास संस्थान नवलगढ़ को वन विभाग की ओर से जिला स्तरीय वन प्रसारक पुरस्कार प्रदान किया गया है। नवलगढ़ स्थित नर्सरी में हुए कार्यक्रम में बतौर अतिथि वन विभाग झुंझुनूं के उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, सहायक कलक्टर दमयंती कंवर, पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुण्डा, विकास अधिकारी भागीरथ मीणा ने संस्थान चेयरमैन सुभिता सीगड़ को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार स्वरूप उनको एक हजार रुपए रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस मौके पर सुभिता सीगड़ ने बताया कि संस्थान की ओर से २००६ के बाद से अब तक ५१ हजार पौधे पूरे जिले व संस्थान के जहां जहां पर कार्य चल रहे हैं वहां पर पौधे लगाए गए हैं। इनमें छायादार, फलदार, औषधीय आदि पौधे शामिल है। संस्थान की ओर से सर्वाधिक पौधे लगाने, वन विकास, वन सुरक्षा एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में प्रचार प्रसार का उत्कृष्ट कार्य करने पर उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। गौरतलब है कि सुभिता सीगड़ वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य भी है।


Share This