रविवार, 1 अगस्त 2021

पोदार जी.पी.एस. का 12वीं विज्ञान ,कॉमर्स व आर्टस का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा !


नवलगढ़ :-
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण  संस्था पोदार जी.पी.एस का कक्षा 12वीं विज्ञान व वाणिर्जय, कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है।सी.बी.एस.ई. अजमेर रीजन के घोषित परिणाम में विद्यालय स्तर पर विज्ञान वर्ग में प्रियांषु शर्मा 90.40प्रतिशत, नकुल ने 90.20 प्रतिशत एवं अमित परेवा ने 89.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमष प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान तथा वाणिज्य वर्ग में कोमल अशिवल  ने 88.00 प्रतिशत राहुल सैनी ने 86.80 प्रतिशत एवं शर्मा कुसुम नरेश  ने 86.40 प्रतिशत अंक अर्जित  कर क्रमष प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था का मान बढाया है। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का मान बढाया है। पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एमडी शानभाग  व पोदार जी.पी.एस प्राचार्य जीन सीके ने टॉपर्स व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्ति कुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने टॉपर्स व उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।





Share This