डूण्डलोद। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद व डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, झुन्झुनू ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एज्युकेशन द्वारा आयोजित सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा-12) 2021 व ऑल इण्डिया सैकेण्डरी स्कूल परीक्षा (कक्षा-10) 2021 में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सचिव बी.एल रणवा ने बताया कि दोनों ही विद्यालयों ने अप्रेल 2020 से लगातार लाइव ऑनलाइन क्लासेज चलाकर विद्यार्थियों को अध्ययन का एक बेहतर प्लेटफार्म दिया इसके परीणाम स्वरूप डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के कक्षा 10 व 12 के 91 विद्याथिर्यों तथा डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, झुन्झुनू के कक्षा 10 व 12 के 76 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय सचिव बी.एल. रणवा, संस्था सदस्य सुभाष बुडानिया, डी.पी.एस, डूण्डलोद के प्राचार्य जी.प्रकाश, डी.पी.एस, झुन्झुन के प्राचार्य डा. सतबीर सिंह, डी.पी.एस, डूण्डलोद के उप-प्राचार्य धनन्जय लाल, डी.पी.एस, झुन्झुन की ऑवरऑल प्रभारी लिलावती, डी.पी.एस, डूण्डलोद की सैकेण्डरी सैक्शन प्रभारी शशी ढाका, प्राइमरी सैक्शन प्रभारी सुमनलता जानु व अभिभावक उपस्थित थे ।