नवलगढ़ -सेठजी.बी. पोदार शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय, नवलगढ़ जिला झुन्झूनूं में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस उपलक्ष में कॉलेज प्राचार्या डॉ. दुर्गाभोजक ने प्रवक्ता श्री दलीप सिंह शेखावत को उनके द्वारा महाविद्यालय में दिये जाने वाले सेवाकार्य से प्रभावित होकर शॉल और श्रीफल भेटकर के सम्मानित किया।शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। श्री अनिल शर्मा उपप्राचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया और अन्त में कॉलेज प्राचार्या ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी जंयती या दिवस को मनाने काऔचित्य तभी है जब हम उनके जीवन से कुछ प्रेरणा ले सके।आज के दिन भी हमे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ लेनी चाहिए। पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन ् कांतिकुमारआर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वैदिका पोदार ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों को प्रोत्साहन एवं शुभकामनाएं दी।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh