सोमवार, 27 सितंबर 2021

सेवा के संकल्प को करेंगे पूरा : केडिया

चिड़ावा.- स्वायत्त शासन विभाग ने चिड़ावा नगरपालिका के सहवृत्त सदस्य के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व महिला कल्याण अधिकारी मनीषा केडिया को मनोनीत किया है। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी है। मनीषा केडिया ने बताया कि उनका और उनके परिवार का जो सेवा का संकल्प है। उसे पूरा करेंगे। नगरपालिका में बतौर पार्षद वे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाने के साथ—साथ विकास कार्यों को गति देंगी। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंचे। इसके लिए भी काम किया जाएगा। इधर, मनीषा केडिया के मनोनयन पर अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका, सज्जन—पिंटू ककरानिया, पूर्व पार्षद प्रदीप पुजारी, पं. हीरालाल पुजारी, महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष तेजस्विनी शर्मा, पूर्व सभापति सुदेश अहलावत, पार्षद राजेंद्र कोच, एईएन राहुल भाटिया, सोनू मंड्रेलिया, युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज भगेरिया, संदीप हिम्मतरामका, झुंझुनूं नगर परिषद के पार्षद प्रदीप सैनी नानू, राधेश्याम सुखाड़िया, कमलकांत पुजारी, सौरभ—राहुल सुलतानिया, राकेश सर्राफ, अरविंद महमिया, कर्मचारी नेता नरेंद्रसिंह राठौड़, सांवरमल शर्मा, राकेश स्वामी, मेहर कटारिया, तेजप्रकाश सोनी, सुरेंद्र सैनी, दीपेश शर्मा, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, कपिल कटेवा काशी, संदीप बिंवाल, अमरसिंह डालमिया की ढाणी, रजनीकांत कटारिया, असलम रंगरेज ठेकेदार, आशीष गाडाखेड़ा,  नंदलाल सैनी सुलताना का बास, प्रशांत पिचानवेवाला, अमित भगेरिया, देवानंद चौधरी, कमलेश मालानी, आलोक मित्तल, विजय मोदी आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है साथ ही विधायक जेपी चंदेलिया का आभार जताया है।


Share This