पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा।चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में थाल मे सजा कर लाए छप्पन भोग को ठाकुरजी के धराया गया। मौका था झवर परिवार द्वारा बड़े मंदिर में आज छप्पन भोग लगाने का। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कृष्ण कुमार, मनोज, शुभम झवर की ओर से प्रातः 8:00 बजे से 101 थाल में गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए चारभुजा नाथ के छप्पन भोग कराया गया भक्तों ने प्रातः 9 से 12 बजे तक छप्पन भोग के विशेष दर्शन किए12 बजे चारभुजा नाथ के महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री रामस्वरूप सांमरिया के नेतृत्व में ट्रस्टी परिवार के रिश्तेदार परिवार गण उपस्थित हुए। महेश बचत एवं साख समिति महिला मंडल ने भगवान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग को विशेष तौर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया इससे पूर्व प्रातः 9 से 12 बजे तक सुधीर पारिक एंड पार्टी द्वारा बड़े मंदिर बगीची में भजन संध्या का आयोजन किया गया । चारभुजा नाथ के छप्पन भोग में झवर परिवार की और से एक अनूठा आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं ने लाल चुनरी एवं पुरुषों ने पिंक कुर्ता पजामा 101 जनों के विशेष तौर पर एक ही कलर कॉन्बिनेशन में तैयार करवाया गया जो गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ एक 100 साल अपने सर पर रख कर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग चढ़ाने निज मंदिर पहुंचें अजमेर से गुलाबी फूलों के बंगले इत्र में चारभुजा नाथ महके,पूरे मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से विशेष तौर पर सजाया गया इस हेतु अजमेर से 5 क्विंटल फूल लाकर विशेष सज्जा करने वालों द्वारा मंदिर को शनिवार 17 अक्टूबर साय से सजाया जो निज मंदिर में रात भर विभिन्न कलर एवं खुशबू के फूलों से लटकन लगाकर मंदिर को सजाया जाएगा मंदिर के बाहर की ओर रंग-बिरंगे गुब्बारों से डेकोरेशन विशेष आकर्षण का केंद्र देखते ही बना।