Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करवा चौथ थीम पर उड़ान द्वारा मीटिंग आयोजित


खबर - पंकज पोरवाल 

भीलवाड़ा। उडान क्लब के तत्वावधान प्रतिभा मानसिंहका की अध्यक्षता में नीलू वागरानी द्वारा करवा चौथ थीम पर मीटिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर क्लब की सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान में उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुई। सभी का तिलक लगाकर और टीका पहनाकर स्वागत किया गया करवा चौथ थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नीलू वागरानी ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार पति पत्नी के सात जन्मों के बंधन, पति की लंबी आयु की कामना को लेकर पत्नी द्वारा यह करवा चौथ व्रत और विशेष पूजा रखी जाती है इस विषय पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। गुणमाला अग्रवाल द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।  निर्णायक आभा जी मित्तल और मंजू जी डूंगरपुरिया द्वारा उषा अग्रवाल और सुमन अग्रवाल को करवा चौथ क्वीन घोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नीलू वागरानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  इस अवसर पर क्लब की नीता जैन, सपना अग्रवाल, सरला शर्मा, ममता शर्मा, रितु मानसिंहका, बीना अग्रवाल, मधु लोढा, मंजू सिंह, कीर्ति संगतानी आदि महिलाएँ भी उपस्थित थी।