शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

झुंझुनूं जिले में जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक पट्टे बांटे गए नवलगढ़ नगरपालिका में।



नवलगढ़-
कस्बे में प्रशासन शहरों के संग अभियान का नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने किया शुभारम्भ  शुभारंभ। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा "नवलगढ़ की जनता के आशीर्वाद का पूरा सम्मान रखा जाएगा"

"3-3वार्डों का समूह बनाकर लगाए जाएंगे प्रशासन शहरों के संग शिविर"  

"इस तरह विधायक डाॅ. राजकुमार समेत नवलगढ़ उपखंड स्तर के सभी आलाधिकारी 15दिन नवलगढ़ शहर में रहेंगे मौजूद" 

"आमजन से सही बर्ताव नहीं करने वालों की विदाई कर दी जाएगी" "पट्टा वितरण अभियान के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाएं कार्मिक" "प्रशासन शहरों के संग अभियान का भरपूर लाभ उठाएं, इसे खानापूर्ति ना बनने दें"

इससे पहले विधायक डॉ. शर्मा ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने किया विधायक डॉ. राजकुमार की अगवानी 

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बांटे 120 पट्टे

नगरपालिका के पार्षदों ने विधायक डॉ. शर्मा को 51किलो की माला पहनाकर किया अभिनंदन, भेंट किया महात्मा गांधी का चित्र

कार्यक्रम में एसडीओ सुमन सोनल, प्रधान दिनेश सुंंडा, डीएसपी सतपालसिंह शेखावत, पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ईओ राकेश रंगा, सीआई सुनील शर्मा, सेवादल प्रदेश सचिव मोईनुद्दीन खान, युकां विस अध्यक्ष पार्षद लोकेश जांगिड़, डॉ. अशोक चतुर्वेदी, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, जलदाय विभाग जेईएन हंसा शर्मा, विनोद घुघरवाल, पार्षद छीतरमल सैनी, अनिल शर्मा, विष्णु कुमावत, अदनान खत्री, खालिक लंगा, आमिर खान, मो. सलाम खत्री, एडवोकेट बाबूलाल, आरिफ चौहान, रफीक लंगा, मो. अय्यूब बिल्लू, जावेद खान, सुरेंद्र सैनी, राकेश दायमा, लक्ष्मीकांत, बिल्लू खान, एडवोकेट सुरेश सैनी, एडवोकेट संपतसिंह शेखावत, अपिलसिंह शेखावत, सोहनलाल सैनी, राजा शर्मा, राजकुमार सैनी, इकबाल बहलीम, सुरेश सैन समेत पार्षदगण व अनेक गणमान्यजन रहे मौजूद व् हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया कार्यक्रम का संचालन


Share This