गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

‘‘ पोदार कॉलेज, नवलगढ़ ऐलुमिनि एसोसिएशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कोविड-19 महामारी के संदर्भ में आयोजित।’’





नवलगढ़
। वैश्विक  महामारी की भयावह स्थिति से ग्रसित एवं प्रभावित लोगों का न केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की माननीया ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदारजी की भावना के अनुरूप, आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ द्वारा “Mental Health in the COVID-19 Pandemic” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज ऐलुमिनि एसोसिएशन द्वारा दिनांक- 06.10.2021 को किया गया।जिसमें दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की विभिन्न शैक्षिक संस्थाआें के समस्त शैक्षिक, सह-शैक्षिक  एवंगैर शैक्षिक कर्मचारियों तथा पोदार महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 250 श्रोताओं/जिज्ञासुओं ने फिजिकली व वर्चुअली भाग लिया।

मुख्य वक्ता डॉ. शिव  गौतम, विश्वविख्यात मनोरोग विशेषज्ञ  तथा ऐलुमिनाई, पोदार कॉलेज एवं माननीया ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, फाउंडर कंगारू माइन्ड्स, मेंटल हेल्थ एडवोकेट एण्ड एम्बेसडर थे। माननीया ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने इस अवसर पर कहा कि, ‘‘मानसिक विकारो के सम्बन्ध में जागरूकता की कमी, सामाजिक भ्रांतियाँ एक बड़ी चुनोती है। ऐसे में आवश्यक है कि इस से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिऐ।’’

मानसिकस्वास्थ्य सेसंबंधितविभिन्नउत्सुकताओंकोप्रष्नों के माध्यम से विषेशज्ञों  के समक्ष प्रस्तुतकियागया, जिसपर विषेषज्ञों द्वारासारगर्भित एवं सुस्पष्ट समाधान प्रस्तुत किए गए, जो कि इसमहामारी के समय में आमजन एवं महामारी से ग्रसित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार एवं मानसिक स्वास्थ्य को यथावत बनाए रखने के लिए अति उपयोगी सिद्व होंगे।

कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। पोदार महाविद्यालय के प्राचार्यडॉ. सत्येन्द्र सिंह ने श्रोताओं को विषेषज्ञों का परिचय दिया एवं उनका स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रेमलता टाईनी टोडलर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने किया।

अन्त में कार्यक्रम संयोजक एवं सेठजी.बी. पोदार कॉलेज ऐलुमिनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. विनोदसैनी ने वक्ताओं, श्रोताओं तथा सभी सम्मानित अतिथियोंका धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर ऐलुमिनि एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्रपुरोहित, सुशिल मील, निदेशक सुबोध स्कूल एवं पोदार ऐलुमिनि, गजानन्द सैनी पोदार ऐलुमिनि आदि पूर्व ऐलुमिनि सदस्य उपस्थित रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कान्ति कुमारआर. पोदार ने मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित वेबिनार को वर्तमान में युवापीढ़ी के लिये लाभदायक बताया एवं सभी ऐलुमिनि सदस्यों को बधाई प्रेषित थी।



Share This