- जिला कलक्टर के आग्रह पर सरकारी कार्यालयों सहित प्राइवेट संस्थानों की भी हुई साफ-सफाई
- आईएमए अध्यक्ष डॉ. भवानी ऐरन व डॉ. पारस जैन ने स्टॉफ को सफाई व्यवस्था के लिए किया प्रेरित
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर के आह्वान पर आज जिला एवं खण्ड स्तर पर समस्त सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई की गई। इसके अलावा जिले के प्राइवेट चिकित्सकों ने भी अपने अस्पतालों में स्वच्छ रखते हुए आमजन को नियमित सफाई की अपील की। ज्ञात हो कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने हर रविवार को 8 से 8.30 बजे तक सूखा दिवस एवं प्रत्येक सोमवार को कार्यालयों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर आज चिकित्सा संस्थानों पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान कार्यालयों में रखे गए कूलरों को साफ कर उनका पानी बदला गया। कार्यायलों में जगह-जगह रखे कचरे, कबाड़, टायरों व पात्रों आदि में से पानी नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आईएमए अध्यक्ष डॉ. भवानी ऐरन एवं डॉ. पारस जैन अपने-अपने प्राइवेट अस्पतालों में भी आज साफ-सफाई की। उन्होंने समस्त स्टॉफ को पाबंद करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। खण्ड स्तर पर भी सभी बीसीएमओ ने अपने-अपने कार्यालयों में सफाई करवाई। हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा, टिब्बी व संगरिया में सभी चिकित्सा संस्थानों पर मेडिकल ऑफिसर्स व स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्यालयों की सफाई करवाई। इसके अलावा जिला कलक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में भी सफाई व्यवस्था की गई। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने संगरिया ब्लॉक व सीएचसी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम जहां काम कर रहे हैं, वहां की सफाई व्यवस्था सबसे बेहतर हो और हमें निरंतर इसके लिए प्रयासरत रहना होगा।