नवलगढ़ - आज दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ एवं पोदार शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन श्री कान्ति कुमार जी आर. पोदार का निधन हो गया पोदार परिवार ने नवलगढ़ ही बल्कि पुरे देश में शिक्षा जगत में काफी काम किया है। ये शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्षति है। वही पर्यटन की बात करें तो पोदार हवेली म्यूजियम पुरे विश्व में प्रायको के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धांजलि सभा कल दिनांक 25 अक्टूबर , 2021 को प्रातः11 बजे पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में आयोजित होगी। कल महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social