सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

श्री कोटड़ी श्याम दरबार मे पत्रकार संघ कोटड़ी द्वारा विशाल छप्पन भोग महोत्सव 23 अक्टूबर को होगा आयोजित


 पंकज पोरवाल 

 भीलवाड़ा। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार जगत समाज में फैली बुराई को उजागर करने के साथ ही सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता का धर्म लगातार निभाता आ रहा है इसी कड़ी में जिले के कोटडी उपखंड के पत्रकारों ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अनूठी पहल करते हुए भीलवाड़ा ही नहीं पूरे मेवाड़ में प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर मै पत्रकार संघ की ओर से विशाल भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया है। प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल श्री कोटड़ी श्याम दरबार मे 23 अक्टूबर को पत्रकार संघ कोटड़ी द्वारा आयोजित होने वाले विशाल छप्पन भोग महोत्सव को लेकर सोमवार को शुभ मुहूर्त पर पंडितो ने संघ पदाधिकारियों की मौजूदगी में भट्टी का मुहूर्त कर छप्पन भोग बनाने का कार्य शुरू किया। पत्रकार संघ कोटड़ी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भवानी शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना, सचिव दिनेश पारीक, संघटन मंत्री भैरू चौधरी, मीडिया समन्यवक बनवारी पाराशर, रामनारायण शर्मा, कैमरामेन राजू रावणा व समाजसेवी राजू लोढा की मौजूदगी में भगवती गुजराती ने मंत्रोच्चार के साथ भट्टी का मुहूर्त किया। इसे के साथ ही विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आगाज हुआ। पत्रकार संघ कोटड़ी के सदस्यों द्वारा छप्पन भोग को लेकर खास तैयारियां की गई है। सदस्यों सहित भक्तो में छप्पन भोग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। भट्टी महूर्त से पहले प्रभु श्री चारभुनाथ के श्री चरणों मे श्री फल भेट कर छप्पनभोग आयोजन की सफलता की कामना की। साथ ही भोग बनाने वाले भगत गुजराती, कैलाश गुजराती, रामप्रसाद व कालू गुजराती का बहुमान कर प्रसाद बनाने का आगाज किया।


Share This