गुरुवार, 25 नवंबर 2021

पोदार कॉलेज में बीएससी जीव विज्ञान के टॉपर्स विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन।



नवलगढ
 -पोदार कॉलेज नवलगढ में बीएससी जीवविज्ञान वर्ष-2020-2021 के परीक्षा परिणाम के अन्तर्गत बीएससी जीवविज्ञान तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें मोनिका कुमारी सैनी प्रथम, अनुप कुमावत द्वितीय, अविनाश  बुगालियां तृतीय स्थान पर रहें। पोदार कॉलेज प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को पुष्पाहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया।

दीआनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  एम डी शानभाग, पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह, पोदार कॉलेज एकेडमिक निदेशक  डॉ के बी शर्मा, उप प्राचार्य डॉ विनोदसैनी, ने बधाईयां प्रेषित की।

पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




Share This