शनिवार, 25 दिसंबर 2021

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया क्रिसमस डे ।



नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था गोदावरी बाई रामदेव पोदार सी सै स्कूल , नवलगढ व पोदार एस के पी टायनी टोडलर प्ले स्कूल व पोदार जीपीएस, बेरी , पोदार हिंदी मीडियम  में आज क्रिसमस डे घूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व शिक्षक गण सांता बनकर विद्यालय पहुचें विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय एवं कक्षा- कक्षों को गुबारों  द्वारा एवं क्रिसमस ट्री बनाकर सुसज्जित किया व उपहार,चॉकलेट बांटी विद्यार्थियों ने जिंगल बेल गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया व इस गीत पर पूरा विद्यालय झूम उठा।


क्रिसमस डे पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताएं हुइ जिनमे कार्ड  र्मैकिंग प्रतियोगिता, कैंडल डेकोरेशन  प्रतियोगिता व साता स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर उत्साह के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एमडी शानभाग, पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री जीन सीके, पोदार टायनी टोडलर प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता एवं पोदार जीपीएस बेरी स्कूल प्राचार्य श्रीमती रेजुला देवासी,  पोदार हिंदी मीडियम प्राचार्य पूजा पंवार ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का ेक्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्या ेंक्रिसमस डे की शुभकामनायें प्रेषित की।




Share This