Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीपीएल-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

रिपोर्ट राकेश स्वामी


खिरोड़
-नवलगढ के निकटवर्ती सीकर रोड़ पर धर्मशाला बेरी में डीपीएल-2 प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को बड़ी धूम-धाम के साथ हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के अतिथि नवलगढ़ भाजपा नेता राजेश कटेवा,  जिला परिषद सदस्य ताराचंद धायल, जिला परिषद प्रतिनिधि  कानाराम जाट, कोलिडा़ सरपंच शिवपाल सिंह, बेरी सरपंच प्रतिनिधि सुखराम सारसर, धर्मशाला सरपंच प्रतिनिधि रमेश धींवा, धर्मशाला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि  किरण मील आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजक अशोक स्वामी ने बताया  इस टूर्नामेंट में 32  टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹21000 नगद व ट्रॉफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को ₹11000 नगद व ट्रॉफी दी जाएगी। मुख्य अतिथि राजेश कटेवा ने सम्बोधित करते हुए कहा युवाओं ने बेहद लगन के साथ इस ग्रांउड को तैयार किया है। एक पूरी टीम इस आयोजन से जुड़ी है। जिसमे नवलगढ सीकर क्षेत्र की टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर रिछपाल भींचर, त्रिलोक भामू, पाला राम भांभू, मुकेश काजला, विजेंद्र काजला, जगदीश भांभू, राजेंद्र गुर्जर, मनोज गुर्जर निदेशक कलाम कोचिंग, रामचन्द्र स्वामी, क्रिकेट प्रेमी आदि मौजूद रहे।