नवलगढ़ – पानाबाई रामनाथ पोदार स्कूल में सत्र 2021 की एनसीसी ‘ए’ प्रमाण-पत्र की परीक्षा में उतीर्ण कैडेट्स को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए | एनसीसी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कुल 21 कैडेट्स ने एनसीसी ‘ए’ प्रमाण-पत्र की परीक्षा पास कर प्रमाण-पत्र प्राप्त किया | प्राचार्य डॉ. पूजा पंवार ने कैडेट्स को बधाई देते हुए पढाई के साथ साथ देश सेवा व समाज सेवा करने की प्रेरणा दी |
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh