नवलगढ़ : प्रेम नगर कॉलोनी में गणतंत्र दिवस को अनोखे तरीके से मनाया गया। प्रेम नगर आवासीय कॉलोनी में विनायक सिटी कॉलोनी, प्रेम नगर कॉलोनी और जानकीनाथ कॉलोनी के वासियों ने एक अलग अंदाज में इस साल गणतंत्र दिवस मनाने का संकल्प लिया था। और आज कस्तूरी पार्क, प्रेम नगर में ए. एस. सी. सप्लाई डिपो में फौज में कार्यरत हवलदार हरि सिंह गाड़ोदिया की माता श्रीमती चावली देवी की अध्यक्षता एवं डॉक्टर जगदीश प्रसाद कड़वासरा के मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर कड़वासरा ने कहा कि हमें हमारा संविधान भारत की लंबी स्वतंत्रता की लड़ाई के बाद मिला है तो हमें इस संविधान की रक्षा करने का दायित्व लेना होगा और सभी को भाईचारे व प्रेम के साथ जीवन जीना होगा। यह बात हम सब कॉलोनी वासी मिलकर के संपूर्ण राष्ट्र में फैलाने का कार्य करेंगे। आज एक विशेष बात यह है कि हम पहली बार इस गणतंत्र दिवस को इस पार्क में एक महिला और वह भी एक फौजी की मां की अध्यक्षता में मना कर महिलाओं को पूर्ण सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी इसी प्रकार भाईचारे, प्रेम सौहार्द एवं महिलाओं के सम्मान का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक बनवारी लाल सरदार सिंह, देकोरी देवी, बबलेश देवी,अर्चना गाड़ोदिया,तान्या, द्रोण,हुमन्या, चीना, अनीशा, सीमा, माही, शुभांशु, देवांशु, रितु ,पार्थ गिल सहित महिलाएं बच्चे एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की शपथ ली एवं भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन हवलदार हरि सिंह गाडोदिया ने किया।