नवलगढ़(झुंझुनूं) -प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए वादे होंगे पूरे ,मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंषा पर लगभग 44करोड़ के पेयजल कार्य मंजूर ,11करोड़ रुपए की लागत से पेयजल विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी ,साढ़े 33करोड़ रूपए की लागत से होने वाले कार्य भी जल्द होंगे शुरु ,21 गांव-ढाणियों में गर्मी के मौसम से पहले बेहतर होंगी पेयजल सुविधाएं ,विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "राज्य सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शिविरों में की गई घोषणाओं पर तेजी से होगा काम" "हर गांव-ढाणी से मिले थे अनेक प्रस्ताव, अधिकांश प्रकरण तत्काल निपटाए, शेष काम भी जल्द पूरे होंगे" "विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति में कोई कमी नहीं आने देंगे" "शिविरों में प्राप्त आमजन के प्रत्येक प्रकरण बारीकी से हो रहा है काम" "नवलगढ़ की जनता को हर रोज एक नई सुविधा देने का रहता है प्रयास"
इन गांवों में मंजूर हुईं करोड़ों की योजनाएं
देवगांव नूआं - 92.72लाख
कुमावास - 2.09 करोड़
बसावा - 3.45 करोड़
चैलासी - 1.78 करोड़
बलवंतपुरा - 1.59 करोड़
खिरोड़ - 3.58 करोड़
दुर्जनपुरा - 1.1 करोड़
डूंडलोद - 5.82 करोड़
कसेरु - 2.31 करोड़
जाखल - 3.67 करोड़
कैरु - 1.59 करोड़
ढाका की ढाणी - 1.98 करोड़
नवलड़ी - 3.66 करोड़
यहां भी पेयजल घर-घर पहुंचाने का काम जारी
कैमरी की ढाणी - 62.90 लाख
मोहब्बतसर - 1.20 करोड़
सैनीनगर - 2.01 करोड़
डाबड़ी - 1.33 करोड़
राणासर - 1.61 करोड़
बुगाला - 2.23 करोड़
मांडासी - 1.32 करोड़
चौराड़ी आथुनर - 60.81 लाख