रविवार, 20 फ़रवरी 2022

"गांव और संस्कृति से जुड़ाव ही असली तरक्की" -सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा


मांडासी
- गांव के 268वें स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम ,सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने मांडासी के स्थापक स्व. बालाराम बूरी की मूर्ति का किया अनावरण ,विधायक डॉ. शर्मा ने स्व. बूरी की मूर्ति का माल्यार्पण कर नमन किया ,साथ ही विधायक डॉ. शर्मा ने मूर्ति स्थल की लोकार्पण पट्टिका का किया अनावरण ,कार्यक्रम को विधायक डॉ. राजकुमार ने किया संबोधित कहा "पूर्वजों से जुड़ना आज की युवा पीढ़ी के लिए बहुत अहम" "मांडासी गांव की ये पहल अनुकरणीय" "गांव और संस्कृति से जुड़ाव ही असली तरक्की" उन्होंने कहा "9लाख की लागत से सांगासी स्कूल में चारदीवारी और पेयजल टंकी बनाई जाएगी" पूर्व समाज कल्याण अधिकारी मनफूल बूरी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम ,राजेश बूरी ने मांडासी गांव की स्थापना और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की जानकारी दी ,डॉ. राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल के समीप शहीद कै. चैतन्य केशव शर्मा की मूर्ति पर किया माल्यार्पण। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, सरपंच अनिता ऐचरा, पंसस सुभीता सीगड़, कमल किशोर महला, थानाधिकारी रामस्वरूप बराला, एक्सईएन हरिराम कालेर, एसीबीईओ जयसिंह कुल्हरी, महेश बिसु, कपिल ऐचरा, विद्याधर गुरावा, रोहिताश झाझड़िया, चिरंजीलाल शर्मा, देवीपालसिंह बूरी, घासीराम सांगासी, शिवभगवान कालेर, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार तोगड़ा, आकाश चौधरी, राजेश ऐचरा, छोटेलाल महरिया, इंद्राज बूरी, कै. रामनिवास बूरी, गंगाधर गढ़वाल, गोपाल जांगिड़, सुरेन्द्र सिंह बूरी, मदनलाल कुमावत, डॉ शुभकरण बूरी, रामनिवास बूरी, ताराचंद रेवाड़, रामनिवास महरिया, रमन बूरी, राजवीर बूरी, कै.प्यारेलाल बूरी, चंडीप्रसाद जांगिड़, गिरधारी सिंह शेखावत समेत अनेक जनप्रतिनिधिगण और गणमान्यजन रहे मौजूद। डॉ. नरेश बूरी ने किया कार्यक्रम का संचालन


Share This