बड़वासी- सेठ शिवदत्त राय ज्वाला प्रसाद मुरारका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वासी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का पूरा संचालन महिला अधिकारिता विभाग नवलगढ़ के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बड़वासी की सरपंच प्रकाश देवी दूत ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा जी सूरा सीडीपीओ उपस्थित रही विशिष्ट अतिथि के रूप में शकुंतला चौधरी l.S. प्रवीण कुरेशी एलएस उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई जिनमें म्यूजिकल चेयर बैलेंस दौड़ रस्सी कूदना गुब्बारा फुलाना रंगोली के कार्यक्रम रखे गए। कार्यक्रम का खास आकर्षण दादी नानी के जन्मदिवस का आयोजन केक काटकर किया गया। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम को इंदिरा सीडीपीओ व सरपंच प्रकाश देवी ने संबोधित किया अंत में सभी को महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर शर्मिला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन शाला के व्याख्याता श्री विनोद कुमार चौबे द्वारा किया गया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh