रविवार, 13 मार्च 2022

पोदार कॉलेज नवलगढ़ में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत लिटरेसी, एजुकेशन एंड मोरैलिटी विषय पर हुआ व्याख्यान।


नवलगढ़।
कल दिनांक 08 मार्च, 2022 को स्थानीय सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत लिटरेसी, एजुकेशन एंड मोरैलिटी विषय पर कश्मीर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बी. यू. खान ने सारगर्भित व्याख्यान दिया। प्रोफेसर खान ने विभिन्न दृष्टांतो के माध्यम से विषय के अर्थ को स्पष्ट करते हुए शिक्षा में नैतिकता की अनिवार्यता का प्रतिपादन किया। उन्होंने शिक्षक के कर्तव्य एवं शिक्षार्थियो के अधिकार की अद्वैतता को स्पष्ट किया। उनके अनुसार वर्तमान में दृष्टिगत अनेक दोषों अथवा विसंगतियों का कारण मोरल-पॉल्युशन (नैतिक दूषण) ही है, जिसका समाधान केवल शिक्षक ही कर सकते है। निस्संदेह यह व्याख्यान सभी श्रोताओं को आत्मनिरीक्षण करने के लिए ही नहीं बल्कि आत्मशुद्धि के संकल्प को जगाने के लिए भी प्रेरित करने वाला था। इस व्याख्यान में पोदार कॉलेज नवलगढ के प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं समस्त व्याख्याताओ के साथ ही राज्य के विभिन्न राजकीय व निजी महाविद्यालयों के संकाय सदस्यो ने श्रोता के रूप में न केवल भाग ही लिया अपितु व्याख्यान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पोदार कॉलेज के प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. दाऊलाल बोहरा ने श्रोताओं के समक्ष मुख्य वक्ता डॉ. खान का परिचय दिया, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. चेतन दाधीच ने डॉ. खान द्वारा व्याख्यान हेतु चयनित टॉपिक की गम्भीरता एवं प्रासंगिकता के विषय मे श्रोताओं को अवगत करवाया।  महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. विनोद सैनी ने इस सार्थक व्याख्यान के लिये वक्ता, श्रोता तथा ऐसे आयोजन की प्रेरणा के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को  साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता डॉ. बी.यू. खान का आभार व्यक्त किया। दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार एवं अधिशासी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग ने इस आयोजन के लिए कार्यकारी समिति को बधाई एवं वक्ता को धन्यवाद प्रेषित किया है।

 



Share This