नवलगढ़ - मुख्यमंत्री सलाहकार व् विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ को लगातार तीसरा तोहफा दिया है। नवलगढ़ का राजकीय अस्पताल बजट में जिला अस्पताल के लिए क्रमोनत हो चूका है वही अब नवलगढ़ के राजकीय अस्पताल में ट्रॉमा यूनिट भी स्वीकृत हो गयी है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जनता को दी बड़ी राहत। नवलगढ़ कस्बा हाईवे पर होने की वजह से काफी समय से थी ट्रोमा यूनिट की मांग। ट्रोमा यूनिट शुरु होने से दुर्घटना के शिकार पीड़ितों को नवलगढ़ में ही मिलेगा त्वरित उपचार। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के प्रयास रंग लाए, बोले- "ट्रोमा यूनिट होने से बचेंगी कई जान" "दुर्घटना में घायल होने वालों को जयपुर तक नहीं होना होगा परेशान" . ब्लड बैंक व अस्थि रोग से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का होगा स्थायी समाधान।
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh