.
21 जून को सुबह 6 बजे मनाया जाएगा 8 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस 8 नवलगढ़ -विश्व योग दिवस को धूमधाम से मानने को लेकर गणेशपुरा स्थित चिंता हरण बालाजी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया,बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार ने बताया कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है,प्राचीन समय से ही हमारे ऋषि मुनि इस विधा में पारंगत थे जिनके कारण आज पूरा विश्व भारत की इस देन से लाभान्वित है,इस अवसर पर पतंजलि चिकित्सालय संचालक, योग प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद बलौदा ने आगामी 21 जून को होने वाले तहसील स्तरीय योग महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक,सूर्यमंडल खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें राजकीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित नगर की सामाजिक संस्थाएं, युवा कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वाहन किया गया,इस मौके पर दयाल रोहिला,आशीष शर्मा,शब्द प्रकाश बियान,मोनू सैनी, सुशील शर्मा, महेंद्र बुदेका, मोती शर्मा, यश सैन,नरेश शर्मा, योगेश कुमावत,सज्जन जोशी,अशोक सिंगलिया, सुरेश कुमार,शशिकांत शर्मा,अर्जुन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर पंवार ने देश भक्ति गीत के साथ किया .
Categories:
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh
Social