Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लक्ष्य कटेवा ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास

झुंझुनू - शहर के मण्डावा रोड स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ ने आॅल इण्डिया स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च 2022 (सीबीएसई-कक्षा 12वीं) में लगातार आठवीं बार सर्वश्रेष्ठ, बेहतरीन एवं शत प्रतिशत परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया।   

प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि लक्ष्या कटेवा ने विज्ञान संकाय में 98.4ः अंक प्राप्त कर स्कूल को टाॅप किया। 06 विद्यार्थियों ने 95ः से ऊपर, 05 विद्यार्थियों ने 90ः एवं 94.8ः के बीच, 18 विद्यार्थियों ने 80ः एवं 89.8ः  के बीच तथा 10 विद्यार्थियों ने 73ः एवं 79.8ः के बीच   अंक प्राप्त किए।

     इस अवसर पर डूण्डलोद शिक्षण संस्थान सचिव
श्री बी.एल.रणवाँ, स्कूल मैनेजिंग कमेटी सदस्य सुभाष, ओवर आॅल इन्चार्ज श्रीमती लीलावती, परीक्षा प्रभारी श्री हरिकेश एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित थे एवं बच्चों को मिठाई खिलाई तथा शुभकामनाएँ दी।