प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि लक्ष्या कटेवा ने विज्ञान संकाय में 98.4ः अंक प्राप्त कर स्कूल को टाॅप किया। 06 विद्यार्थियों ने 95ः से ऊपर, 05 विद्यार्थियों ने 90ः एवं 94.8ः के बीच, 18 विद्यार्थियों ने 80ः एवं 89.8ः के बीच तथा 10 विद्यार्थियों ने 73ः एवं 79.8ः के बीच अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर डूण्डलोद शिक्षण संस्थान सचिव
श्री बी.एल.रणवाँ, स्कूल मैनेजिंग कमेटी सदस्य सुभाष, ओवर आॅल इन्चार्ज श्रीमती लीलावती, परीक्षा प्रभारी श्री हरिकेश एवं सभी अध्यापकगण उपस्थित थे एवं बच्चों को मिठाई खिलाई तथा शुभकामनाएँ दी।