झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ में संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाने के बाद कहा कि हमें शपथ में वर्णित मूल्यों को आत्मसात् करना है तथा इनका जीवन में अनुकरण करते हुए एक अच्छे नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत करना है। विद्यार्थियों में उत्साह भरने के लिए कक्षा छठी से बारहवीं तक पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन रखा गया जिसकी थीम ‘‘एक संविधान श्रेष्ठ संविधान‘‘ थी। विजेताओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। विद्यार्थी साक्षी, मानवजीत कक्षा 9वीं तथा शिक्षक श्री अरूण सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किये।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh