नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती स्नेहलता के पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल, नवलगढ में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के सभी नन्हें मुन्ने बच्चों ने बढचढकर भाग लिया। वार्षिक खेल कूद की इस प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, लेमन स्पून रेस, पिक द क्लरड बाॅल, फ्राॅक ड्रेस, रस्सा खीचना जैसे अनेक रोमांचक खेलो का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं श्रीमती सुमनलता के सानिध्य में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के पश्चात् पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के अधिषाशी निदेशक एम डी शान भाग व पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री जीन सीके एवं पोदार ट्रस्ट के पीआरओं श्री अवधेष कुमार पालीवाल ने प्रथम व द्वितीय, तुतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण,रजत, कांस्य पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्राचार्य सुश्री प्रेमलता व पोदार जीपीएस प्राचार्य जीन सीके ने सभी विजेताओं को षुभकामनाएं दी व खेल कूद को बच्चों का अभिन्न अंग बताया।
पोदार ट्रस्ट के अधिषाषी निदेषक श्री एम डी षानभाग ने सभी नन्हे मुन्हें सभी बच्चों को षुभकामनाएं दी व बच्चों के षारीरिक विकास के लिए खेलों का महत्व बताया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले व सभी विजेता खिलाडियों को षुभकामनाएं प्रेशित की।