झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ ने गुढ़ा इन्टरनेशनल स्कूल, गुढ़ा में अन्तर स्कूल एक्सटैम्परी स्पीच कम्पीटीशन में प्रथम व तृतीय स्थान पर कब्जा कर अपना लोहा मनवाया। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि गुढ़ा स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में 27 स्कूलों की 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कांटे की टक्कर में अविशा चैधरी ने प्रथम तथा तनैया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। अत्यन्त हर्ष की बात है कि स्कूल से दो प्रतिभागी एवं दोनों ही विजेता। इनाम स्वरूप अविशा चैधरी एवं तनैया सिंह को क्रमशः 11000/- रूपये, 3100/- रूपये नकद, ट्राॅफी एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। दोनों ही प्रतिभागियों की प्रस्तुति, शब्द उच्चारण, विषयवस्तु एवं उसको प्रस्तुत करते हुए चेहरे के हाव-भाव उत्तम दर्जे तथा दूसरों के सीखने लायक थे। विद्यालय आगमन पर विजेताओं का सम्मान किया गया। संस्था सचिव श्री बी.एल.रणवाँ एवं समस्त स्टाफ ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News