जयपुर समाजिक संस्थान हेल्प फाऊंडेशन युवा महिला मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीकर निवासी प्रियंका वेदी को मनोनीत किया गया उनकी यह नियुक्ति संस्थान संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा ने की, ज्ञात रहे वेदी विगत कई वर्षों से समाजिक सरोकार के कार्यों से जुड़ी हुईं है एवम शिक्षा, चिकित्सा के साथ अनाथ बच्चों के लालन, पालन व्यवस्था में सहयोग रहा है उनकी इस नियुक्ति पर कई समाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है साथ ही उनको बधाई भी प्रेषित की है बधाई देने वालो में खुशबू,अनिता, सुमन, कृष्णा, विकास, मोहन, विशाखा, विक्रम, राकेश, राजेश सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल है
Categories:
Jaipur Division
Latest news
Sikar
Sikar Distt
Sikar News
Social