Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी.पी.एस. में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ


झुंझुनूँ
स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूँ‘‘ में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान् संदीप सिंह चैहान (आईपीएस), इन्सपेक्टर जनरल आॅफ पुलिस, (रिक्रूटमेन्ट एण्ड प्रोमोशन बोर्ड, पुलिस हैडक्वाटर, जयपुर (राज0), विशिष्ट अतिथि श्रीमान् राजेश ओला, जिला खेल अधिकारी, झुंझुनूँ तथा श्रीमान् महावीर प्रसाद सैनी, मुख्य कोच, ओलम्पिक एथलेटिक, के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्षता डूण्डलोद शिक्षण संस्थान के संस्था सचिव श्री बी.एल. रणवाँ ने की। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि शेखावाटी की मिट्टी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने में सक्षम है बशर्ते हमारा प्रयास एवं परिश्रम सही दिशा में हो और हमारी योजनाएँ सटीक हो। उन्होंने स्कूल का खेलों के प्रतिरूझान एवं व्यवस्था को सराहा। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने कहा कि खेल मानव को दीर्घायु बनाते हैं। खेल निर्णय लेने की सक्षमता, खेल भावना, मस्तिष्क व शरीर आदि विकास करते हंै। प्रतिभागियों को उन्होंने आधुनिक ओलम्पिक खेलों के जनक पियरे डी कुबर्टिन के शब्दों को याद रखने के लिए कहा जिन्हांेने कहा था कि “खेल खेलो परन्तु उसे खेल भावना से खेलो“। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी मैम्बर श्री सुभाष जी, आॅल ओवर इन्चार्ज श्रीमती लीलावती एवं समस्त स्कूल स्टाफ भी उपस्थित थे।