Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़





नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी  एवं शैक्षणिक मेले में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की भारी भीड़ रही।

विज्ञान प्रदर्षनी एवं शैक्षणिक मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ डाॅ. श्रवण सैनी रहे, विशिष्ठ  अतिथि प्रो. (डाॅ.) आनन्द पिल्ले आई.आई.टी. जोधपुर, संयोजक उन्नत भारत अभियान, प्रो. (डाॅ.) विवेक विजय आई.आई.टी. जोधपुर, डाॅ.दयाशंकर  जाँगिड़, डाॅ. सुमन कुल्हरी, मो. अब्दुल जब्बार खोखर, श्री सुरेन्द्र ख्यालिया, श्री भंवरलाल जाँगिड़, श्री मोहनलाल चुड़ीवाल, श्री द्वारका प्रसाद सोनी रहे। अध्यक्षता पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने की।

अतिथियों ने काॅलेज ग्राउण्ड में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी  का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने डाॅ. रामनाथ ए. सभागार एवं काॅलेज ग्राउण्ड में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माॅडलों का अवलोकन किया व प्रषंसा की।

डाॅ. आनन्द पिल्ले ने प्रत्येक विद्यार्थी से माॅडल बनाने की प्रक्रिया एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शोध एवं नवाचार के लिए इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं तथा उन्नत भारत अभियान विद्यार्थियों की मदद के लिए तत्पर है। इस तरह के आयोजन ही भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने में मददगार होते हैं।

काॅलेज विज्ञानोत्सव में नवलगढ क्षेत्र की अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें श्री सती माता राजकीय उ.मा. विद्यालय झाझड़, भारती पब्लिक स्कूल नवलगढ, राजकीय उ.मा. विद्यालय घोड़ीवारा खुर्द, राजकीय उ.मा. विद्यालय बिरोल, सेठ कालुराम हनुमान प्रसाद केडिया रा.उ.मा. विद्यालय बाय, शास्त्री बाल निकेतन मोहब्बतसर, प्रेरणा उ.मा. विद्यालय नवलगढ, सेकसरिया उ.मा. विद्यालय नवलगढ, राघव साइंस एकेडमी नवलगढ, सागर उ. मा. विद्यालय नवलगढ, शेखावाटी पब्लिक उ.मा. विद्यालय मुकुन्दगढ मण्डी, डूंडलोद विद्यापीठ पब्लिक स्कूल डूंडलोद, पानाबाई रामनाथ पोदार उ.मा. विद्यालय नवलगढ सहित अनेक विद्यालयों एवं षिक्षण संस्थानों के लगभग 1508 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्षनी एवं शैक्षणिक मेले का अवलोकन किया।

इस अवसरपर सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याताओं सहित सभी कमेटी सदस्यों ने सहयोग किया।

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग व उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।