मंगलवार, 17 जनवरी 2023

पोदार कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले का भव्य आगाज




नवलगढ़
- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज में तीन दिवसीय 17 जनवरी से 19 जनवरी तक विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले का भव्य आगाज हुआ ।

विज्ञान मेले में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक नवलगढ़ श्री सतपाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम. डी. शानभाग, जिला परिषद सदस्य श्री बीरबल सिंह गोदारा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष (भाजपा) डॉ. सुमन कुल्हरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री शोयब खत्री, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चोटिया, स्काउट एवं गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार , वृक्षमित्र श्रवण कुमार, डॉ. राजेश ढाका रहे।


विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने डॉ. रामनाथ ए. पोदार सभागार एवं कॉलेज ग्राउंड में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पोदार कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की।

प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार का विजन एवं मिशन है, कि कॉलेज एवं क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है।

कॉलेज उप प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेला क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शोध का बेहतर मंच है कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए मॉडल स्वचालित एवं कार्यशील है। अतः स्कूल शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह मेला रोचक एवं ज्ञानप्रद सिद्ध हो रहा है। डॉ. सैनी ने बताया कि क्षेत्र की समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।

विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेला समिति के संयोजक डॉ. दाउलाल बोहरा ने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा लगभग 118 कार्यशील मॉडल बनाए है जिनका प्रस्तुतिकरण विद्यार्थियों द्वारा दिया जा रहा हैं।

कॉलेज भ्रमण समिति के संयोजक प्रो. राकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्रथम दिन नवलगढ़ क्षेत्र की सेठ हनुमानदास मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रमा देवी मुरारका बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकुन्दगढ़, आशा का झरना नवलगढ़, तीजा देवी मोर बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय झाझड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनलावा, सहित कुल 08 स्कूलों  एवं बी.एड. कॉलेज के लगभग 1237 विद्यार्थियों ने विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान क्षेत्र की कई स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे।

विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी के प्रथम दिन कॉलेज ग्राउंड में विभिन्न स्टॉल पर भी विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। मेले में नवलगढ़ शहर के भी अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पोदार कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याताओं सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने प्रेषित अपने सन्देश में कहा कि विज्ञान मेले में विद्यार्थियों को नवाचार एवं शोध का अवसर मिलता है। अतः इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।




Share This