मंगलवार, 31 जनवरी 2023

पोदार कॉलेज के वाणिज्य संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन



नवलगढ़ - आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के सभी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

पोस्टर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ. विनोद सैनी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सैनी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के 07 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाकर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें विकी सैनी प्रथम, चंचल जांगिड़, द्वितीय, जैमा खत्री तृतीय स्थान पर रही।

डॉ. अनिल शर्मा, प्रो. श्यामा डीडवानिया, प्रो. प्रमोद सैनी, प्रो. सुधीर जांगिड़, डॉ. शंकर लाल सैनी निर्णायक की भूमिका में रहे।

इस अवसर पर प्रो. संदीप जांगिड़, प्रो. मुकेश सैनी, प्रो. श्वेता बेरीवाला, प्रो. कविता जांगिड़ सभी विभिन्न व्याख्याता मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रमोद शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग, सी. ओ. ओ. प्रतीक प्राशर ने पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




Share This