डूण्डलोद । राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के 12 विद्यार्थियों ने शानदार परीणाम देकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। 93.89 प्रतिशत प्राप्त कर आशिष ने राज्य स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया साथ ही विद्यार्थी अक्षत ढ़ाका ने 88.33 प्रतिशत, तन्वी अग्रवाल ने 87.22 प्रतिशत, निमिषा सैनी ने 86.11 प्रतिशत, अर्पिता सैनी व युग शर्मा ने 85.56 प्रतिशत, युगांक सिंह व चेतव्य मील ने 84.44 प्रतिशत, निखील जांगीड व नव्या झाझड़िया ने 83.33 प्रतिशत तथा अंकित कुमार व तवीष चौधरी ने 80.56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप 20 में अपना स्थान बनाया।
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित होते ही डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में हर्ष और उल्लास का वातावरण व्याप्त हो गया।
संस्था संचिव बी.एल रणवा व प्राचार्य जी. प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Categories:
Dundlod
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh