बुधवार, 24 मई 2023

कैरु और डूमरा में लगे महंगाई राहत शिविर, दोनों शिविरों में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की शिरकत





नवलगढ़(झुंझुनूं)  
कैरु और डूमरा में लगे महंगाई राहत शिविर ,दोनों शिविरों में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की शिरकत ,शिविर में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने साफा व फूलमालाएं पहनाकर की विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी ,विधायक डॉ. शर्मा ने आमजन को वितरित किए गारंटी कार्ड ,कैरु में सरपंच संतोष ओमप्रकाश कानसुजिया के नेतृत्व में हुआ स्वागत ,शिविर में बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने महंगाई राहत से जुड़ी 10 योजनाओं में करवाया पंजीकरण  ,एसडीओ सुमन सोनल, एसीएम दमयंती कंवर व तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा रहे साथ ,विधायक डॉ. शर्मा ने योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी ,विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "कैरु ग्राम‌ पंचायत में 3 नए खेल मैदान विकसित किए जाएंगे" ,"

सड़कों के निर्माण में ग्रामवासियों के सहयोग की जरुरत" ,"चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेयजल आदि सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा" "कोरोना काल में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी राशन व दवाईयां पहुंचाने का काम किया""सरकार की महंगाई राहत से जुड़ी योजनाओं का आमजन को मिल रहा लाभ""हर विभाग को बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे"प्रधानाचार्य आशा मीणा ने किया अतिथियों का स्वागत ,कैरु में पंसस सुभिता सीगड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सबीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, उपसरपंच सतवीर सिंह, कुमावास सरपंच रतन लाल, कपिल ऐचरा जेजूसर, जगदीश कानसुजिया, कैप्टन रफीक खां, ओमप्रकाश रुंगटा, बन्ने सिंह लुणायच, रणजीत सिंह लुणायच, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश लुणायच, श्रीराम, बंशीधर दूत, महेश खेदड़, गुगनराम कानसुजिया, फूलचंद भास्कर, राजू मीणा, धर्मेंद्र मेघवाल, ओमप्रकाश पीटीआई, विद्याधर लुणायच, मामचंद डोटासरा, कुरड़ाराम मीणा, गुल्लाराम मेघवाल, श्रवण मेघवाल समेत अनेक लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का महेश शर्मा ने किया संचालन

इसके बाद डूमरा शिविर में पहुंचे विधायक डॉ. शर्मा


ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके तथा  साफा पहनाकर विधायक डॉ. शर्मा‌ का किया स्वागत


विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि, "घीसा की ढाणी में खुलेगा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल"

"घीसा की ढाणी में खुलेगा राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र"

डूमरा के ग्रामीणों ने 51किलो की फूलमाला पहनाकर किया विधायक डॉ. शर्मा का नागरिक अभिनंदन

प्रधानाचार्य रेखा सैनी के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

इस मौके पर पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार, सरपंच सुमेर सिंह कारी, मदन लाल, मुंशी काजी, सत्यनारायण शर्मा, कैप्टन महेंद्र दत्तुसलिया, रामगोपाल जांगिड़, केशर देव सोनी, प्रहलाद मेघवाल, रामसिंह डूमरा, रामनिवास तानाण, ओमप्रकाश तानाण, कंवरसिंह धाबाई, सवाई सिंह, पिंटू गढ़वाल, सुमेश महला, मो. जाफर, रिशाल मीणा, गिरधारी शर्मा, महेंद्र मेघवाल, शिशुपाल महला, रफीक काजी, अजय मेघवाल समेत अनेक लोग रहे मौजूद ,संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया


Share This